WORLD RECORD IND vs NZ: 18 साल की भारतीय विकेटकीपर का कमाल, 26 गेंद में फिफ्टी जड़ रचा इतिहास 

INDW vs NZW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है. जहां उसका प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम इस दौरे पर अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. पहले इकलौते टी20 में उसे मेजबान देश ने शिकस्त दी थी और अब वनडे सीरीज में लगातार चौथी मुकाबले में हराया है. हालांकि, चौथे वनडे में भारतीय टीम भले ही हारी. लेकिन 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की आतिशी पारी ने जरूर भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है. ऋचा ने चौथे वनडे में महज 26 गेंद में अर्धशतक जड़ा.



ऋचा घोष अब भारत की ओर से महिला क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने महज 26 गेंद में अफनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 29 गेंद में 52 रन की पारी खेली. इसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए.

भारतीय विकेटकीपर ऋचा ने इस पारी के साथ सबसे तेज अर्धशतक का 14 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रूमेली धर के नाम था. रूमेली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. वेदा कृष्णमूर्ति ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 52 रन की पारी में ऋचा घोष ने 4 छक्के जमाए. इसके साथ वो महिला वनडे में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाली भारतीय विकेटकीपर बन गईं. इससे पहले के बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 4 छक्के जड़े थे और ऋचा ने अपनी एक पारी में ही इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

ऋचा घोष चौथे वनडे मे उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरीं थीं, जब बारिश से बाधित मैच में भारत ने 19 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के साथ 77 रन की साझेदारी कर, टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि, उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई और 17.5 ओवर में 128 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. मिताली राज ने भी 30 रन की पारी खेली.

ऋचा ने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 6 वनडे में 215 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में दो अर्धशतक हैं. वहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 टी20 में 180 रन बनाए हैं. नाबाद 44 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

error: Content is protected !!