जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के पथर्रा गांव में बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल, मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक ने टीशर्ट पहना है, उसमें बम्हनीडीह क्षेत्र लिखा है. ऐसे में मृतक युवक के बम्हनीडीह क्षेत्र के रहने वाले होने की संभावना है.
पुलिस के मुताबिक, पथर्रा गांव में सड़क किनारे युवक बाइक से गिरा है और उसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है, लेकिन अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.