अस्पताल के बेड पर दुल्हन बनकर Meena Kumari ने दिया था अपनी जिंदगी का आखिरी शॉट

60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम था. उन्होंने ‘बैजू बावरा’, ‘पाकीजा’ और ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. जब ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) बहुत बीमार हो गईं तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले मीना ने लगभग अपनी सभी अधूरी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली थी. सिर्फ एक फिल्म का कुछ काम बाकी रह गया था, जिसका नाम था ‘दुश्मन’. मीना कुमारी (Meena Kumari) को इस बात का काफी अफसोस था और उन्होंने सोच लिया था कि जैसे ही वो अस्पताल से ठीक होकर निकलेंगी सबसे पहले फिल्म ‘दुश्मन’ का काम पूरा करेंगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

उसी दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक मीना से मिलने अस्पताल आए तो मीना ने अफसोस जताया. मीना की बात सुनकर फिल्म मेकर्स ने कहा, ‘कोई बात नहीं सब मैनेज हो जाएगा, लेकिन एक शॉट की दिक्कत हो जाएगी, जिसमें आपको दुल्हन बनना है.’ फिल्म के मेकर्स की बात सुनकर मीना कुमारी ने तय कर लिया की फिल्म का वो शॉट अस्पताल के बेड पर ही शूट करेंगी.

फिल्म ‘दुश्मन’ के निर्माता-निर्देशक ने काफी मना किया लेकिन मीना कुमारी नहीं मानी और कहने लगी, ‘बाद का क्या भरोसा, यहीं शूट करते हैं, मैं हॉस्पिटल वालों से परमिशन ले लूंगी, आप तैयारी करो.’ कुछ दिन बाद इस फिल्म की शूटिंग हुई और मीना ने बचे हुए सारे शॉट अस्पताल के बेड पर दिए. मीना कुमारी ने एक दुल्हन बनकर अस्पताल के बेड पर अपना लास्ट शॉट दिया. कुछ दिनों के बाद ही मीना कुमारी का निधन हो गया. दुल्हन के रूप में फिल्म ‘दुश्मन’ के लिए दिया गया वो शॉट उनकी जिंदगी का आखिरी शॉट बना.
यह भी पढ़ेंः

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!