IPL 2022: सर्वाधिक शतक लगाने वाली टीमें अब तक नहीं बन पाईं चैंपियन, इस खिलाड़ी के नाम है सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अब तक 14 सीजन हो चुके हैं, लेकिन 3 टीमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स अब तक खिताब नहीं जीत पाईं हैं। रोचक यह है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें इनमें से दो टीमें यानी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (PBKS) टॉप-2 में हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 शतक आरसीबी की ओर लगे हैं। वहीं, पंजाब किंग्स 13 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है।



सबसे कम उम्र में शतक लगाने की बात करें तो वह रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के नाम दर्ज है। आईपीएल के दूसरे संस्करण यानी आईपीएल 2009 में मनीष पांडे ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे। 21 मई 2009 को खेले गए उस मैच में आरसीबी ने 12 रन से जीत हासिल की थी। मनीष पांडे ने 19 साल 253 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक लगाया था। मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी हैं।

सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में मनीष पांडे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नंबर आता है। ऋषभ पंत ने 20 साल 218 दिन में शतक लगाया था। सूची में तीसरा नाम देवदत्त पडिक्कल का है। देवदत्त पडिक्कल जब 20 साल 289 दिन के थे, तब उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए शतक लगाया था।

संजू सैमसन आईपीएल में अब तक 3 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में जब अपना पहला शतक लगाया था, तब वह 22 साल 151 दिन के थे। वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक हैं। डीकॉक ने आईपीएल में अब तक एक शतक लगाया है। उन्होंने जब शतक लगाया था तब उनकी उम्र 23 साल 122 दिन थी।

दीपक चाहर के नाम भी दर्ज है आईपीएल का अनूठा रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर के नाम भी आईपीएल में एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम टूर्नामेंट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल (जिस गेंद पर कोई रन नहीं बना हो) फेंकने का रिकॉर्ड है। दीपक चाहर ने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 20 डॉट गेंदें फेंकी थीं।

error: Content is protected !!