नई दिल्ली: Sex Racket in Spa क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित एक स्पा सेंटर में दबिश देकर सेकस रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दबिश के दौरान पुलिस की टीम ने यहां से 12 युवतियों और स्पा सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया है।
Sex Racket in Spa डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पुलिस को स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत मिली थी। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर उसे इसके पीछे लगाया गया। टीम ने शुरुआती जांच के बाद इस वेलनेस स्पा सेंटर पर एक नकली ग्राहक भेजा गया तो वहां मालिक और रिसेप्शनिस्ट ने उसके सामने 11 महिलाएं पेश की। इसके बदले में उस ग्राहक से कमिशन भी मांगे। इसके बाद पुलिस ने टीम ने सभी महिलाओं को मालिक समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि राजेश ने करीब छह महीने पहले ग्रीन पार्क में यह स्पा सेंटर खोला था। रिसेप्शनिस्ट उसके लिए काम करती थी। ये दोनों ग्राहकों के लिए लड़कियां मुहैया कराते थे। आरोपियों के कब्जे से इस काम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो फोन, 2000 कैश और काफी तादाद में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।