जांजगीर-चाम्पा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2022-23 के बजट में हसौद के ग्रामीणों की वर्षों से पुरानी मांग को पुरा करते हुए उपतहसील हसौद को पूर्ण तहसील करने की घोषणा से ग्रामीणों सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर कांग्रेस हसौद ब्लाक अध्यक्ष कुशल कश्यप ने कहा कि हसौद क्षेत्र के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग में शामिल पूर्ण तहसील के दर्जा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत , राजस्वमंत्री जयसिंग अग्रवाल , संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, व विधायक रामकुमार यादव ने आश्वासन दिया था। अपने वादे के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2022-23 के बजट में हसौद को पूर्ण तहसील करने की घोषणा कर अपना वादा निभाया। हसौद को तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र का विकास होगा।
कुशल कश्यप ने आगे बताया की हसौद को उपतहसील का दर्जा भी कांग्रेस की ही सरकार ने 2000 मे दिया था, उसके बाद भाजपा द्वारा लगातार 15 सालों तक हसौद को उपेक्षित होना पड़ा था आज पुनः कांग्रेस की सरकार ने हसौद को पूर्ण तहसील बनाकर हसौद क्षेत्र के जनता की अनेकों समस्याओं राजस्व, भू-अर्जन प्राप्त पत्रों, बेजा कब्जा प्रमाण पत्र, 12-14 कोविड टीकाकरण, जाति प्राधिकरण , आधार कार्ड, निर्माण, राजीव गांधी न, आयुष्मान कार्ड फ्लैगशिप योजनाएं रकबा क्लनिक योजना आदि का समाधान कर दिया है ।
पूर्व में उपतहसील होने के नाते यहां के वासियों को सरकारी कामकाज के चलते 15 किलोमीटर दूर जैजैपुर जाना पड़ता था, जिससे यहां के वासियों को धन एवं समय सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। 2022-23 के बजट में हसौद उपतहसील से पूर्ण तहसील बनने से ग्रामीणों का तहसील से संबंधित सारे काम हसौद में ही हो जाएगा।
हसौद को उपतहसील से पूर्ण तहसील करने की घोषणा पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे कुशल कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत , राजस्वमंत्री जयसिंग अग्रवाल, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक रामकुमार यादव , जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ,जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के अथक प्रयासों के बाद कई दशकों के इंतजार के उपरांत आज विधानसभा में 2022-23 के बजट में हसौद को पूर्ण तहसील बनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है इससे हसौद क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। ग्रामीणों सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप , पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसुदन साहू,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यध भोजराम हरवंश, हरिलाल खटर्जी,दूज राम साहू,मोहन धीरहे,ओमप्रकाश बर्मन,बलिस्टर महंत,त्रिदेव राय,मंसा राम साहू,रम्हैया खुंटे,विकास सोनवानी,सहीत बहुत संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।