नई दिल्ली. कोरोना वायरस पैनडेमिक से पस्त हुई फिल्म इंडस्ट्री अब अपने पुराने तेवरों के साथ वापसी कर रही है। मार्च में रिलीज हुई फिल्मों गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर की बॉक्स ऑफिस सफलताओं ने इंडस्ट्री को अच्छे दिनों की उम्मीद जगा दी है।
गंगूबाई काठियावाड़ी ने जहां 123 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है। आरआरआर भी बड़े कलेक्शंस की ओर बढ़ रही है।
अब अप्रैल में भी बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनसे इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। हालांकि, इस बार बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़े क्लैश होने वाले हैं, जिन पर सभी की नजर है।
RRR Vs Attack Part-1
नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत पहली अप्रैल को जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पार्ट-1 के साथ होगी। लक्ष्य राज निर्देशित यह एक एक्शन साइ-फाइ थ्रिलर है, जिसमें जॉन तकनीकी रूप से विकसित सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक होस्टेज सिचुएशन पर आधारित है। जैकलीन फर्नांडिज और रकुल प्रीत सिंह फिल्म में फीमेल लीड रोल्स में नजर आने वाली हैं।
अटैक पार्ट-1 के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरआरआर की रहेगी, जो सिनेमाघरों में मजबूती के साथ जमी हुई है।
हालांकि, 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लिहाजा अटैक को अपनी जगह बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
KGF Chapter 2 Vs Jersey
14 अप्रैल को सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2 और शाहिद कपूर की जर्सी उतरेंगी। केजीएफ चैप्टर 2 वैसे तो कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है, मगर पैन-इंडिया रिलीज के कारण यह लगातार चर्चा में है। फिल्म हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है। प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ 2 में संजय दत्त और रवीना टंडन अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जरसी तेलुगु फिल्म का रीमेक है। यह एक स्पोर्ट्स फिल्म है और कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर की सिनेमाघरों में अगली रिलीज है। कबीर सिंह के बाद शाहिद की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
इन दोनों फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर ठहरने के लिए भरपूर समय मिलेगा, क्योंकि 22 अप्रैल को कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है।
Runway 34 Vs Heropanti 2
अप्रैल के आखिरी शुक्रवार 29 अप्रैल को ईद के मौके पर फिर दो बड़ी फिल्में आमने-सामने होंगी। ये फिल्में हैं- रनवे 34 और हीरोपंती 2। रनवे 34 को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत जैसे सितारे मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
दूसरी ओर हीरोपंती 2 है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अहमद खान निर्देशित यह एक मसाला फिल्म है, जो दर्शकों को खींच सकती है।