रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में बीते बुधवार को एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल के डाक्टर ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि इसे डिसेफेलिक पैरापैगस कहा जाता है जो आंशिक जुडवां (Partial twinning) होने का एक दुर्लभ रूप है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अभी सपोर्ट सिस्टम पर है और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।हैरान रह गए डाक्टरसोमवार को जावरा निवासी एक महिला ने जिला अस्पताल में दो सिर, दो पैर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है।
दोनों बच्चों की कमर के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है। बच्चे को देख डाक्टर भी हैरान रह गए। चिकित्सा विज्ञान में ऐसे बच्चे करोड़ों में एक पैदा होता है। जिला अस्पताल में बाल चिकित्सा गहन इकाई के प्रभारी डा. नावेद कुरैशी ने बताया कि जावरा नीमचोक निवासी 20 वर्षीय शाहीन पत्नी सोहेल ने सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे आपरेशन से बच्चे को जन्म दिया. . . बच्चे के दो सिर, दो पैर और तीन हाथ हैं।
जन्म के तुरंत बाद बच्चे को आक्सीजन दी गई। आमतौर पर ऐसे बच्चों के बचने की संभावना कम होती है। परिजन ने बेहतर इलाज की इच्छा जताई, इसके लिए बच्चे को इंदौर रेफर कर दिया गया है। आपरेशन से प्रसव होने के कारण मां का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
एमआरआइ के बाद मिलेगी अन्य अंगों की जानकारीडा नावेद ने कहा कि बच्चे का एमआरआइ होने के बाद शरीर के अन्य हिस्सों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। ऐसे मामलों में विशेष उपचार की आवश्यकता होती है।