ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की ज़मीन पर अपना सर्वाधिक वनडे टोटल दर्ज किया

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को लाहौर में दूसरे वनडे मैच में 348/8 रन बनाकर पाकिस्तान की ज़मीन पर अपना सर्वोच्च वनडे टोटल दर्ज किया। पाकिस्तान की धरती पर उसका पिछला सर्वोच्च वनडे टोटल 324/8 था जो 6 नवंबर 1998 को कराची में आया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमट ने सर्वाधिक 104 (108) रन बनाए जबकि ट्रैविस हेड ने 89-रन बनाए।



error: Content is protected !!