पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने भारत के साथ शांतिपूर्ण बातचीत की इच्छा जताई। कमर बाजवा ने शनिवार को कहा कि भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। बाजवा ने कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाने में विश्वास करता है ताकि हमारे क्षेत्र से आग की लपटों को दूर रखा जा सके।
जनरल बाजवा ने दो दिवसीय ”इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता” सम्मेलन के अंतिम दिन यह बात कही, जिसमें ”व्यापक सुरक्षा: अंतरराष्ट्रीय सहयोग की पुनर्कल्पना” विषय के तहत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उभरती चुनौतियों पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नीति विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र और अन्य जगहों समेत दुनिया का एक तिहाई हिस्सा किसी न किसी तरह के संघर्ष और युद्ध में शामिल है, ऐसे में ”यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने क्षेत्र से आग की लपटों को दूर रखें।
जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने में भरोसा रखता है और अगर भारत ऐसा करने के लिए सहमत होता है तो वह इस मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है।