सिर्फ एक एपिसोड के लिए 40 से 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं टीवी सीरिअल्स की ये यंग अभिनेत्रियाँ

अदिति भाटिया



स्टार प्लस चैनल के पॉपुलर सीरियल यह है मोहब्बतें में नजर आने वाली बहुत प्यारी और खूबसूरत एक्ट्रेस आदिति भाटिया की उम्र अभी महज 22 साल ही है| लेकिन, अगर अभी की कहे तो अदिति सिर्फ 1 एपिसोड करने के लिए लगभग 50 हजार रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं|

अनुष्का सेन

झांसी की रानी और बालवीर जैसे पॉपुलर टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी बेहद खूबसूरत और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन के आज सोशल मीडिया पर भी लगभग 30.5 मिलियन फॉरवर्ड मौजूद है| अनुष्का की बात करें तो 1 एपिसोड करने के लिए एक्ट्रेस लगभग 48 हजार रुपए तक चार्ज करती हैं| पर दिलचस्प बात यह है कि अनुष्का की उम्र अभी महज 19 साल ही है|

अशनूर कौर

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल पटियाला बेब्स में लीडो निभाती नजर आई एक्ट्रेस आशनूर कौर ने बीते वक्त में सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में यंग नायरा के किरदार को भी निभाया था| अशनूर की बात करें तो मां 17 साल की उम्र में इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल कर लिया है और यही वजह है कि आज सिर्फ 1 एपिसोड के लिए एक्ट्रेस लगभग 45 हजार रुपए चार्ज करते हैं|

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

जन्नत जुबैर रहमानी

सीरियल फुलवा में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए जन्नत जुबेर रहमानी आज बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हो चुकी हैं और अभी एक्ट्रेस आपके आ जाने से नाम के सीरियल में लीड रोल निभाती नजर आ रही हैं| लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, महज 20 साल की उम्र में जन्नत जुबेर सिर्फ 1 एपिसोड करने के लिए लगभग 40 हजार रुपए की फीस चार्ज करती हैं|

महिमा मकवाना

अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अंतिम में नजर आई 22 वर्षीय एक्ट्रेस महिमा मकवाना टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के मैं भी नजर आई थी| बता दे, 1 एपिसोड करने के लिए एक्ट्रेस लगभग 30 से 35 हजार तक चार्ज करते हैं|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

अवनीत कौर

सब टीवी चैनल के पॉपुलर सीरियल अलादीन में नजर आई बहुत क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस अवनीत कौर अभी सिर्फ 20 साल की ही है| लेकिन आज वह टीवी सीरियल के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं| और ऐसे में अपने सीरियल के 1 एपिसोड के लिए अभिनीत लगभग 30 हजार रुपए फीस लेती है|

रीम शेख

सीरियल तुझसे है राब्ता मैं नजर आई एक्ट्रेस रीम शेख महज 19 साल की उम्र में घर-घर में अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना चुकी है और सिर्फ 1 एपिसोड के लिए एक्ट्रेस लगभग 30 हजार रुपए तक चार्ज करती हैं| बता दे, एक्ट्रेस को चक्रवर्ती अशोक सम्राट धारावाहिक में भी देखा जा चुका है|

निधि भानुशाली

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े की बेटी के किरदार को निभाती नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि भानूशाली 1 एपिसोड के लगभग 10 हजार रुपए चार्ज करती हैं| हालांकि अगर वर्तमान समय की बात करें तो, निधि की उम्र सिर्फ 20 साल ही है|

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!