जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने धान खरीदी में गड़बड़ी के मामले में राहौद केंद्र के प्रभारी रामायण यादव और सहयोगी कर्मचारी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. केंद्र प्रभारी और सहयोगी कर्मचारी पर 77 लाख की गड़बड़ी का आरोप है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि जिला सहकारी बैंक पामगढ़ के पर्यवेक्षक अश्विनी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई, राहौद धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रामायण यादव और सहयोगी कर्मचारी ने 70 लाख का धान और करीब 7 लाख के बारदाने की गड़बड़ी की गई है.
एसडीएम पामगढ़ की टीम ने जांच की थी, जिनकी रिपोर्ट के बाद पर्यवेक्षक ने एफआईआर दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 409, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.