छत्तीसगढ़िया जनता ने भाजपा को अनिश्चितकाल के लिए खारिज किया : शिशिर द्विवेदी, खैरागढ़ उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया

जांजगीर-चाम्पा. खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की ऐतिहासिक जीत पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने कहा है कि सर्वप्रथम खैरागढ़ विधानसभा की जनता जनार्दन का आभार मानते हुए कांग्रेस जनों को बधाई देता हूं।



छत्तीसगढ़िया जनता के लिए भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और संवेदनशीलता के साथ लिया गया निर्णय के प्रतिफल के रूप में राज्य में हुए तमाम उपचुनावों में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : कार ने बाइक सवारों को कुचला, 1 युवक की मौत, बलौदा क्षेत्र का मामला...

इसी कड़ी में आज हमने खैरागढ़ उपचुनाव जीता है। भूपेश दाऊ के नेतृत्व में सरकार छत्तीसगढ़िया जनता के सेवा जतन और सरोकार के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, जिसके अच्छे परिणाम सामने दिख रहे हैं। जो कहा सो किया का मंत्र साकार हो रहा है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद यह बात अवश्य पक्की हो जाती है कि “छत्तीसगढ़िया जनता ने भाजपा को अनिश्चित काल के लिए खारिज कर दिया है, और इसी प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार का भी हश्र होगा”। भाजपा के झूठे वादे और जुमलेबाजी भरे भाषण और दावे जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है इसलिए जनता द्वारा नफरत परोसने वालों को सिरे से नकार दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

error: Content is protected !!