Thief : जांजगीर. चोरी की नियत से घर में घुसे आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. प्रार्थी सुनील कुमार महंत निवासी ने थाना अकलतरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब वह अपनी भतीजी की शादी में बड़े भैया के घर अपने घर की सिटकिनी बन्द करके गया था. कुछ देर बाद जब वह घर आया तो एक लड़का घर के दरवाजे को खोलकर चोरी की नीयत से घुसा था, जिसे प्रार्थी ने मोहल्ले वालो कि सहायता से पकड़ा. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 161/22 धारा 457,511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

आरोपी राजेंद्र उर्फ राजकुमार साहू पिता बैसाखू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम किरारी थाना अकलतरा से पूछताछ किया गया जो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी का कृत्य धारा 457,511 भादवि के तहत अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक लखेश केवट,प्र धान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप , लखेश्वर कंवर एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।

error: Content is protected !!