जांजगीर-चाम्पा. फगुरम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधाई खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी गई और जुआ खेलते 3 जुआरी गजेन्द्र पाल, उमेश टंडन, छतराम यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों जुआरियों के पास से 300 रूपये और 52 ताशपत्ती जब्त किया है.
फगुरम पुलिस ने तीनों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है.