दुनियाभर का कोई भी क्रिकेट फैन इस बात को मान ही नहीं सकता कि ये वही मुंबई इंडियंस की टीम है जिसने आईपीएल (IPL) के इतिहास में पांच बार खिताब अपने नाम किया हो. आईपीएल के सीजन 15 में मुंबई ने अपने पहले 8 मुकाबले गंवा दिए हैं और अब ये टीम आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. रोहित शर्मा की टीम का पहली बार इतना बुरा हाल हुआ है. इसी के साथ मुंबई के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
मुंबई के नाम हुआ बेहद घटिया रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रविवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ये मुंबई की लगातार 8वीं हार थी. आईपीएल (IPL) के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई भी टीम अपने पहले 8 मुकाबले हारी हो. ऐसा खराब रिकॉर्ड आईपीएल की किसी भी टीम का नहीं है. हैरानी की बात ये है कि मुंबई ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी है.
ये बुरा रिकॉर्ड भी शामिल
इसके अलावा एक और खराब रिकॉर्ड की लिस्ट में मुंबई (Mumbai Indians) का नाम शामिल हो गया है. मुंबई अब लगातार 6 से ज्यादा मैच हारने वाली आईपीएल टीम भी बन गई है. मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2008 और पंजाब किंग्स ने 2015 में लगातार 7 मैच गंवाए थे. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का भी नाम है. दिल्ली ने 2014 में लगातार 9 मुकाबले गंवाए थे. अगर मुंबई इस सीजन में अपने अगले 1 मैच और हार जाती है तो ये खराब रिकॉर्ड भी रोहित की टीम के नाम ही हो जाएगा.
आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है मुंबई
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बारे में बात करें तो ये टीम आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. मुंबई ने अबतक आईपीएल के 14 सीजन में से 5 में ट्रॉफी अपने नाम की है. इतिहास में कोई भी टीम मुंबई के बराबर खिताब नहीं जीत पाई है. रोहित की टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. मुंबई के अलावा सीएसके ने भी 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. वहीं केकेआर ने भी दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है.