देश की कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट (Swift) का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. स्विफ्ट का यह स्पोर्ट वैरिएंट होगा. कहा जा रहा है कि नई मारुति स्विफ्ट को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा.
पहले से कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग, पावरफुल और लग्जरी होगी. कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट स्पोर्ट 8.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस गाड़ी को भारत में कई स्थानों पर स्पॉट किया गया है.
ज्यादा पावरफुल इंजन
New Maruti Swift Sport के इंजन की बात करें तो इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है. इसमें आपको 1.4-लीटर और 4-सिलिंडर बूस्टरजेट इंजन मिलता है. यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 138bhp का पावर और 2,500-3,500 आरपीएम पर 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन की बदौलत गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. गाड़ी की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.
इंटीरियर और आउल लुक की बात करें तो नई स्विफ्ट के पीछे की तरफ ब्लैक डिफ्यूजर और दो बड़े एग्जॉस्ट एग्जिट्स दिए गए हैं. गाड़ी के अंदर आपको रेड थीम दिखाई देगी. यहां आपको स्पोर्टी सीट, रेड डायल्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग मिलेगी. कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
मारुति सुजुकी XL6
Maruti Suzuki ने 21 अप्रैल को XL6 के अपडेट मॉडल को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. मारुति सुजुकी ने इस थ्री रो कार के वेरिएंट लाइन-अप को रिवाइज्ड किया है. XL6 के एंट्री लेबल मॉडल ज़ेटा वेरिएंट में भी बेहद खास और स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं.