जमीन विवाद में 5 लोगों ने मिलकर एक शख्स से मारपीट की, धारा 144 का भी हुआ उल्लंघन, पुलिस ने अलग-अलग सात धाराओं के तहत की FIR, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के बरभाठा गांव में जमीन विवाद में 5 लोगों ने मिलकर एक शख्स की पिटाई कर दी. मारपीट से प्रकाश चन्द्रा को चोट आई है. सभी 5 आरोपी, रिश्तेदार और पड़ोसी हैं. घटना से धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ है, इसलिए पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत भी जुर्म दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने अलग-अलग सात धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है, जिसमें बलवा की धारा भी शामिल है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि बरभाठा गांव के प्रकाश चन्द्रा का जमीन को लेकर विवाद है, जिसे लेकर रघुनन्दन चन्द्रा, राकेश चन्द्रा, मुकेश चन्द्रा, गीता चन्द्रा और तुस्कर चन्द्रा ने मारपीट की. मारपीट से प्रकाश चन्द्रा को चोट आई है. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/ZoWYs9Tq0Eo” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!