Jaijaipur MLA : विभिन्न कार्यों का जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के गलगलाडीह गांव में प्राथमिक शाला प्रांगण निर्माण एवं गलगलाडीह गांव के आश्रित ग्राम करमनडीह में चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के द्वारा किया गया.



ग्राम पंचायत गलगलाडीह गांव में 8 लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति से प्राथमिक शाला के प्रांगण में निर्माण होने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन कार्य किया गया. साथ ही गलगलाडीह के आश्रित गांव करमनडीह में 1 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति से निर्माण होने वाले छतदार चबूतरा का भूमिपूजन कार्य किया गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

विधायक केशव चंद्रा के कहा कि गलगलाडीह गांव के लोगों ने मांग के बाद प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की स्वीकृति मिली है. अब नया कक्ष बनने के बाद छोटे बच्चों को बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी. गर्मी एवं बारिश में एक अतिरिक्त कक्ष होने से पढ़ाई करने में बच्चों को सुविधा होगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!