छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन, देश भर के 2000 खिलाड़ी लेंगे भाग

रायपुर: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कार्यालय में आज संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं कराटे संघ महासचिव अविनाश सेठी ने संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में आने वाले जुलाई माह में होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। कराटे प्रतियोगिता का आयोजन न्यायधानी बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम में 15 व 16 जुलाई को होगा।



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन

 

देश भर के 2000 खिलाड़ी लेंगे भाग

इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ व कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रदेश में पहली बार होगा राष्ट्रिय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

 

प्रदेश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस बैठक में बिलासपुर कराटे संघ के सचिव खेत्रो महानंद और युवा नेता तनमीत छाबड़ा भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!