Janjgir : अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत, अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के बोरदा मेन रोड पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी और इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खुलाफ IPC की धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.



पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बोरदा मेन रोड पर लखनलाल को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

वाहन की टक्कर से लखनलाल दूर छिटक गया था. घटना के बाद लखनलाल को सक्ती के CHC में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

error: Content is protected !!