जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के मुक्ता गांव में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र विजय बहादुर सिंह, रूपेश वर्मा, प्रमोद गबेल, कवि वर्मा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए. खिलाड़ी का पूरा ध्यान खेल पर होना चाहिए और अपनी टीम जीत दिलाने हरसम्भव कोशिश करना चाहिए. अतिथियों ने यह भी कहा कि किसी भी खेल में आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास और प्रशिक्षण की जरूरत होती है. ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को हमेशा निखारना चाहिए और अपनी कमियों को स्वीकार कर उसे दूर करने कोशिश करना चाहिए.