Janjgir Arrest Jail : 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. दिनांक 29.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर कि जगदीश भारद्वाज साकिन तुषार के द्वारा घर पर महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखने कि सूचना पर गवाहों के साथ मुखबीर के बताये अनुसार आरोपी जगदीश भारद्वाज पिता दरस राम भाराद्वज उम्र 46 साल साकिन तुषार,थाना जैजैपुर, जिला-जांजगीर चापा छ.ग. के द्वारा घर से पेश करने पर



एक 15 लीटर छमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में पूरा भरा 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को जिसे बिक्री करने हेतु रखना बताने पर विधिवत समक्ष गवाहान के जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 90/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी जगदीश भारद्वाज के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 29.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

उक्त मामले में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सउनि जयराम सिदार आरक्षक सुरेश कुर्रे संजय सोनवानी प्रह्लाद सोनवानी कामता मार्चे कंचन सिदार की भूमिका रही।

error: Content is protected !!