Janjgir Bike Thief : मैकेनिक की बाइक हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज, थाने में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के गांधी चौक के पास स्थित बुधवारी बाजार के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली गई है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के अनुसार, जांजगीर क्षेत्र के रमननगर निवासी विजय यादव ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बाजार सब्जी लेने गया था, जहां अपनी बाइक CG 11 AU 1317 को गांधी चौक के पास खड़ी करके सब्जी लेने गया था. वापस आकर कर देखा तो बाइक की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई थी. विजय यादव के द्वारा आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला.

फिलहाल, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है.

error: Content is protected !!