Janjgir Thief Arrest : धान मंडी से खाद की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा धान मंडी से खाद की चोरी करने वाले दो आरोपियों को बिर्रा पुलिस गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल बिर्रा थाना में फिरूराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चौकीलाल पटेल एवं तेरस ने धान मंडी के दीवाल कूदकर धान मंडी में चोरी करने घुसे थे.
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने ipc की धारा 379,511,34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तात कर लिया है और जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

error: Content is protected !!