Janjgir Vehicle Fire : दुकान के सामने खड़े वाहन में लगाई गई आग, जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में अज्ञात व्यक्ति ने वाहन में आग लगा दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ipc की धारा 435 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



गोपाल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया है कि शाम को ड्राइवर ने दुकान के सामने गाड़ी को खड़ी किया था. सुबह चौकीदार ने देखा कि वाहन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है, जिससे वाहन के आगे का हिस्सा जल गया है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और मामले में जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!