Jaijaipur MLA : पोड़ीशंकर और सोनाईडीह गांव में विभिन्न कार्यों का जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के पोड़ीशंकर और सोनाईडीह गाँव में आज चबूतरा निर्माण, पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार, सामुदायिक भवन भूमिपूजन आदि कार्यों का भूमिपूजन, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के द्वारा किया गया.



इसी तरह पोड़ीशंकर गांव में पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार स्वीकृति 2 करोड़ 53 लाख 58 हजार रुपये का भूमिपूजन किया गया. साथ ही आश्रित ग्राम रीवाडीह में चबूतरा निर्माण में स्वीकृत राशि 1.50 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

आश्रित ग्राम कनकपुर में पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार स्वीकृत राशि 1 करोड़ 5 लाख 55 एवं सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया. परसापाली में भी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया. सोनाईडीह गांव में पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार निर्माण के लिए 87 लाख 90 हजार रुपये का विधायक केशव चंद्रा के द्वारा भूमिपूजन किया गया.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!