जांजगीर-चाम्पा. हसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा के द्वारा भाजपा मंडल हसौद और छपोरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण बचाओं का संदेश दिया गया.
भाजपा नेता निर्मल सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं शुद्ध हवा के लिए हमें कम से कम 1 पेड़ लगाएं और उसका देखभाल करना चाहिए. पौधरोपण के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आसपास के लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें.
इस मौके पर मोबाइल कॉल के माध्यम से संबोधन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा मडंल हसौद व छापोरा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया है, यह खुशी की बात है. पर्यावरण की रक्षा के लिए हमारा दायित्व है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं और उसकी सुरक्षा करें और निश्चित रूप वृक्ष जब तक जिंदा है, तब तक हम जीवित हैं.