Sidhu Moose Wala: मूसेवाला को 4 राज्यों के 8 शूटरों ने किया था छलनी, हुई पहचान, सब इस गैंग के गुर्गे…विस्तार से जानिए

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुल‍िस ने मूसेवाला केस में सबूतों के आधार पर 8 हत्यारों की पहचान का दावा क‍िया है।



इसमें दो शूटर महाराष्ट्र, दो हरियाणा, तीन शूटर पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है। पुल‍िस की माने तो सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं। इसमें से एक शूटर को पंजाब पुल‍िस ने अरेस्‍ट भी क‍िया है।

पंजाब पुल‍िस के एक अध‍िकारी ने बताया क‍ि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके हैं। हमने हत्या में शामिल अपराधियों का पता लगा ल‍िया है। इसके साथ ही उनके आने-जाने के रास्ते का पता भी लग गया है।

वे कहां से आए, कैसे रेकी की और कैसे भागे…. यह सब सारी जानकारी मिल चुकी है। इससे पहले पुल‍िस ने इस मामले में मनप्रीत सिंह नाम के शख्स के गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या में शामिल हमलावरों को गाड़ी मुहैया कराने का आरोप है।

रिमांड में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई

8 शूटरों की पहचान, पुणे के दो आरोपी भी शामिल
पंजाब पुल‍िस ने दावा क‍िया क‍ि सिद्धू मूसेवाला केस में 8 शूटरों की पहचान हुई। इसमें एक शूटर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं।

दो शूटर महाराष्ट्र, दो हरियाणा, तीन शूटर पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है। इसमें महाराष्‍ट्र के दोनों शूटर की पहचान हो चुकी है। दोनों पुणे के रहने वाले हैं। पुल‍िस ने इनके नाम सौरभ महाकाल और संतोष जाधव बताया है। पुल‍िस ने दोनों की तस्वीर भी जारी की है।

हर‍ियाणा के फतेहाबाद से एक ह‍िरासत में
उधर, पंजाब के मोगा ज‍िले के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया क‍ि सिद्धू मूसेवाला की मौत के मामले में मोगा पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद ज‍िले से दविंदर कला नाम के शख्स को हिरासत में लिया है।

उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

दोबारा बनी एसआईटी, एंटी गैंगस्टर फोर्स शामिल
पंजाब सरकार ने मूसेवाला केस में कार्रवाई करते हुए एसआईटी का दोबारा गठन किया है। इसमें अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को भी शामिल कर दिया है।

सरकार ने एसआईटी को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपनी इच्छा के मुताबिक दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं। प्रदेश के सभी एसपी को सहयोग करने को कहा गया है।

पंजाब पुलिस को पता था होगा मूसेवाला का मर्डर!
दिल्ली पुलिस को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के इनपुट काफी पहले मिल गए थे। आला अफसरों का दावा है कि पंजाब पुलिस को अलर्ट भेजा गया था। इसके बाद पिछले महीने गैंगस्टर शाहरुख को स्पेशल सेल ने पकड़ा था।

इसने खुलासा किया कि फरारी के दौरान तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के संपर्क में था। दोनों ने मूसेवाला के मर्डर की सुपारी दी थी। इसे भी पंजाब पुलिस से शेयर किया गया था। इसके बावजूद मूसेवाले की सुरक्षा बढ़ाने के बजाय कम करना चौंकाने वाला है। इसके अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या भी हो जाती है।

लॉरेंस ग्रुप के बताए जा रहे फेसबुक पेज पर मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस की तरफ से लिखा है कि विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या को लेकर मूसेवाला को कॉल किया था। पेज पर लिखा है, ‘मैंने जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुमने गलत किया है। इसने मुझे कहा था कि मैं किसी की परवाह नहीं करता। तुम जो कर सकते हो कर लो। मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं… और आज हमने अपने भाई विक्की का इंसाफ ले लिया है।

ये तो अभी शुरुआत है…जो भी इस कत्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें…हमने सबके भ्रम दूर कर दिए हैं।’ पुलिस अफसरों का दावा है कि एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में जयपुर पुलिस सितंबर 2021 में लॉरेंस को

प्रॉडक्शन रिमांड पर ले गई थी, जहां से मूसेवाला को कॉल कर धमकी दी थी।

मां बोलीं, मेरे 6 फुट के बेटे को राख कर दिया
पंजाबी गायक मूसेवाला की अस्थियां बुधवार को कीरतपुर साहिब में जल प्रवाहित कर दी गईं। इस मौके भी मूसेवाला के माता-पिता बिलखते रहे। मां चरण कौर जोर-जोर से रोते हुए कहती रहीं ‘मेरे 6 फुट के गबरू बेटे को राख बनाकर रख दिया, अब दुश्मनों को अच्छी नींद आएगी’।

पिता बलकौर सिंह बोले- ‘अब पंजाब में कोई अपने बेटे को मशहूर न बनाना, मेरे बेटे मशहूरी ने खा लिया, हम यहां मेहनत-मजदूरी कर पहुंचे थे’।

मूसेवाला का मंगलवार को उनके खेत में अंतिम संस्कार किया गया था। मूसेवाला की आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास 8 जून को होगी।

error: Content is protected !!