इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान व मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली।
ये जो रूट के टेस्ट करियर का 26वां शतक था साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। रूट टेस्ट में दस हजार रन बनाने वाले दुनिया को 14वें बल्लेबाज बने तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में वो दस हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दस हजार रन का आंकड़ा एलिएस्टर कुक ने छूआ था।
जो रूट ने तोड़ा एलिएस्टर कुक का रिकार्ड
जो रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम पारियों में टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले ये रिकार्ड कुक के नाम पर दर्ज था।
कुक ने 229 पारियों में अपने 10,000 रन पूरे किए थे तो वहीं रूट ने 218वीं टेस्ट पारी में ये कमाल कर दिया और कुक को पीछे छोड़ दिया। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर के 118वें टेस्ट मैच में अपने 10,000 रन पूरे किए।
10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
सुनील गावस्कर (1987)
एलन बोर्डर (1993)
स्टीव वा (2003)
ब्रायन लारा (2004)
सचिन तेंदुलकर (2005)
राहुल द्रविड़ (2008)
रिकी पोंटिंग (2008)
जैक कैलिस (2009)
महेला जयवर्धने (2011)
चंद्रपाल (2012)
कुमार संगकारा (2012)
एलिएस्टर कुक (2016)
यूनिस खान (2017)
जो रूट (2022)*
न्यूजीलैंड के खिलाफ जो रूट की पारी, इंग्लैंड को मिली जीत
जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच की दूसरी पारी में 157 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुल 9 चौके लगाए।
जो रूट ने दूसरी पारी में 203 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त भी बना ली। बेन स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को शानदार जीत मिली।