जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
नाबालिग लड़की के दादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नतनीन रात में खराब पानी को फेंकने नहर किनारे गई हुई थी. इस दौरान आरोपी हेमंत उर्फ बबलू महंत, उसे जबरदस्ती बाइक में बिठाकर जंगल की ओर ले गया और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना की जानकारी नाबालिग लड़की ने अपने परिजन को दी थी.
पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 363, 376, 506, पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी.
इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी हेमंत उर्फ बबलू महंत, लवसरा गांव में है. पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.