PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि को लेकर सामने आयी ये खुशखबरी! सरकार ने किया इसमें इजाफा

नई दिल्ली. देश के करोड़ों किसानों के खातों में बीते दिनों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की रकम ट्रांसफर कर दी गई।



इस योजना के तहत हर 4 महीने पर किसानों को दो हजारकी किस्त भेजी जाती है। एक साल में केंद्र सरकार किसानों को कुल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। अब तक किसानों को ग्यारह किस्तें भेजी गई है।

पीएम मोदी ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में कुल 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए यह रकम भेजती है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

अब प्रति किसान 2 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद सरकार ने किसानों को एक और खुशखबरी दी है। दरअसल, सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अवधि में इजाफा कर दिया है।

PM Kisan Yojana Latest Updates: ई-केवाईसी की तारीख आगे बढ़ी

मोदी सरकार ने PM Kisan Yojana के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी की अवधि में इजाफा कर दिया है। पहले 31 मई आखिरी तारीख तय की गई थी, अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।

पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है, वर्ना अगली किस्त से किसान वंचित रह सकते हैं। बता दें कि इसकी जानकारी सरकार ने pmkisan.gov.in पर दी है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

इन हेल्पलाइन नंबरों से लें मदद

पीएम किसान योजना से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए आप इसकी हेल्पलाइन की भी मदद ले सकते हैं। इस योजना के लिए सरकार ने कई हेल्पलाइन चला रखी हैं।

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर: 011-24300606,

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261

पीएम किसान योजना ईमेल आईडी: ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

error: Content is protected !!