पहली मुलाकात में सैफ की हरकत से चौंक गई थीं अमृता, फिर भी दे बैठीं दिल.. पढ़िए

अमृता सिंह और सैफ अली खान की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा भी बेहद दिलचस्प था. बस इसी मुलाकात से दोनों के बीच ऐसी बात बढ़ी कि दोनों ने एक होने का फैसला कुछ ही मुलाकातों में ले लिया था.



 

 

साल 1991 की बात थी जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को उनकी पहली फिल्म बेखुदी ऑफर की गई. उनका नाम इस फिल्म से जुड़ गया. राहुल रवैल की इस फिल्म के चर्चे खूब हो रहे थे वहीं हीरो बनने जा रहे सैफ अली खान भी काफी खुश थे. लेकिन लगता है ये फिल्म सैफ अली खान को सिर्फ उनकी किस्मत बदलने के लिए ही मिली थी. क्योंकि इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई और ये मुलाकात उनके लिए यादगार बन गई.

 

 

फोटोशूट पर हुई दोनों की मुलाकात
सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात बेखुदी फिल्म के लिए फोटोशूट पर हुई. इस फिल्म की हीरोईन अमृता सिंह नहीं थीं लेकिन राहुल रवैल चाहते थे कि अमृता इस फोटोशूट में शामिल हों. लिहाजा अमृता इसके लिए सेट पर पहुंचीं और सेट पर सैफ अमृता को देखते ही दिल खो बैठे थे. जैसे ही फोटोशूट शुरू हो तो ना जाने सैफ को क्या हुआ कि उन्होंने अमृता के कंधे पर हाथ रख दिया. ये देख अमृता भी काफी हैरान रह गई थीं. हालांकि फोटोशूट के दौरान उन्होंने कुछ नहीं कहा. उस वक्त अमृता काफी सीनियर एक्ट्रेस थीं जबकि सैफ अली खान की एक भी फिल्म नहीं आई थी.

 

 

सैफ का यही कॉन्फिडेंस अमृता को भाया
सैफ की इस हरकत के बावजूद अमृता उनसे काफी इम्प्रेस हो गई थीं. तभी तो पहली ही मुलाकात के बाद जब सैफ ने अमृता को डिनर पर बुलाया तो अमृता ने इंकार ना करते हुए खुद ही सैफ को घर पर इनवाइट कर दिया था. और फिर ये दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. इस मुलाकात के 6 महीने बाद ही अमृता और सैफ ने शादी कर ली थी.

error: Content is protected !!