Janjgir Rahul Rescue Update : मासूम राहुल का रेस्क्यू कार्य जारी, बार-बार रोड़ा बन रही है चट्टान, ड्रिल कर चट्टान की कटाई जारी, मौके का कलेक्टर ने लिया जायजा, बस अब कुछ देर और, फिर राहुल को निकाल लिया जाएगा…

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में 10 साल का मासूम राहुल, पिछले 94 घण्टे से गहरे बोर में फंसा हुआ है और 92 घण्टे से रेस्क्यू जारी है. जिला प्रशासन के साथ NDRF की टीम 4 दिनों से डटी हुई है. देर रात राहुल को बाहर निकाल लेने की उम्मीद थी, लेकिन बार-बार चट्टान रोड़ा बन रही है.



राहुल के रेस्क्यू के दौरान फिर एक चट्टान मिली है, जिसके बाद NDRF की टीम चट्टान को एक बार फिर काटने में लगी है और ड्रिल किया जा रहा है. अभी तक 5 से 6 बार चट्टान मिल चुकी है, जिसकी वजह से रेस्क्यू में देरी हो रही है. हालांकि, अब रेस्क्यू अंतिम चरण में है और अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ देर में रेस्क्यू कार्य पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

इधर, कलेक्ट जितेंद्र शुक्ला ने सुरंग वाली जगह का जायजा लिया है और रेस्क्यू की स्थिति की जानकारी NDRF की टीम से ली है. बस, अब कुछ देर और, फिर राहुल को बाहर निकाल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : कोसीर, ढाबाडीह गांव में लीलागर नदी पर बने एनीकट से बहा युवक, 7 घंटे बाद भी पता नहीं चला, SDRF, DDRF की टीम करती रही रेस्क्यू, युवक की हुई पहचान

Related posts:

error: Content is protected !!