Operation Rahul: राहुल को ‘धरती की कोख’ से निकालने तोड़ी मजबूत चट्टान, 36 घंटे तक बिना रुके ड्रिलिंग करती रही टीम, पढ़ें अदम्य साहस की खबर

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरे राहुल साहू को सुरक्षित बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उसे सरक्षित बाहर निकालने के लिए करीब पांच दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, तब जाकर 104 घंटे बाद बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाला गया। पांच दिन तक जिला प्रशासन, पुलिस, NDRF, सेना,  SDRF सहित कई सुरक्षा संस्थानों के कर्मचारी रात दिन एक किए हुए थे, तब जाकर देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेज हुआ।>



104 घंटे से बोरिंग के गड्ढे में फंसे राहुल को बाहर निकालने में जिला प्रशासन के साथ ही सेना के जवान  NDRF की टीम बिलासपुर के युवा माइनिंग ठेकेदार खाटू श्याम ट्रेडर्स के संचालक कमल सोनी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बताया जाता है कि जब जांजगीर जिला प्रशासन के अधिकारी राहुल को बाहर निकाल रहे थे, उस समय सुरंग में एक बड़ी चट्टान बाधा बनी।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

NDRF, जिला प्रशासन SECL की टीम को काम रोकना पड़ा, तब जांजगीर जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने माइनिंग कांट्रेक्टर कमल सोनी से फोन पर बात की। कमल सोनी और उनके कर्मचारी 2 घंटे में ही सुरंग में आड़े आ रही बड़ी चट्टान को काटने के लिए चेन माउंटेड कलोरल ड्रिलिंग मशीन लेकर पहुंचे।

राहुल को बाहर निकालने में शहर के युवा माइनिंग कांट्रैक्टर कमल सोनी और उनकी टीम का बहुत बड़ी भूमिका रही। कमल सोनी की टीम ने ही सुरंग की चट्टान काटी। राहुल को बाहर निकालने में बड़ी भूमिका  निभाई। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जांजगीर कलेक्टर को बधाई दी। वहीं कलेक्टर ने कहा कि देश के सबसे बड़े खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

इस मशीन की सहायता से चट्टान को काटकर 36 घंटे बाद राहुल तक पहुंचने में सफल हुए। लगातार 8 ड्रिलिंग करने वाले कर्मचारी पारी-पारी से 36 घंटे तक चट्टान को काटने के लिए सुरंग बनाने ड्रिलिंग करते रहे। कुछ देर के लिए रात को बड़ी चट्टान को काटने का काम अधिकारियों ने रुकवा दिया था, , लेकिन देरी हो होता देख फिर से 60 फीट गहरी गड्ढे में घुसकर चट्टान काटने का काम मशीन से शुरू किया गया। कमल सोनी ने कहा कि राहुल को नया जीवन मिला यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। इस बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन और इस घटना को वे कभी नहीं भूल सकते। शहर के लोग कमल सोनी के प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

CM भूपेश ने टीम को दी बधाई

सबसे बड़े सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना योगदान देने के लिए कमल सोनी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों खासकर कलेक्टर एवं खनिज विभाग के अधिकारियों का आभार जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेस्क्यू टीम और अधिकारियों को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर श्याम खाटू ट्रेडर्स के संचालक कमल सोनी को एवं उनकी टीम को बधाई भी दी है। शहर के युवा ठेकेदार कमल सोनी पिछले कई सालों से माइनिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं । पत्थर एवं बड़ी चट्टान को काटने के लिए उनके पास चेन माउंटेड क्लोरल ड्रिलिंग मशीन यहां सिर्फ उन्हीं के पास हैं।

4 IAS, 2 IPS  लगे रहे

4 IAS, 2 IPS अधिकारी जिसमें प्रमुख रूप से कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, राहुल देव, विजय अग्रवाल, नपुर पन्ना, एआर आहिरे रीना जमील, माइनिंग अफसर रमाकांत सोनी  राहुल को बचाने में जुटे रहे।

error: Content is protected !!