जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अफरीद के सूने घर में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 380, 457 के जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.
अजय कुमार राठौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बड़े पिताजी एवं बड़ी मां दोनों घर में ताला लगाकर अशोक कुमार राठौर, जो मुंबई में रहते हैं. उनके साथ चले गए थे, जब वहां से वापस आए तो देखा कि घर में रखे कांस और पीतल के सामानों को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है.