Janjgir Accident Death : बम्हनीडीह क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचला, अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित किया

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह क्षेत्र के पोड़ीशंकर गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया. हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. मामले में अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.



दरअसल, डोमाडीह गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग लालजी केंवट, बाइक से सोनाईडीह गांव आ रहा था. इस दौरान पोड़ीशंकर के पास अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को लेकर बम्हनीडीह अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाने के मामले में प्रधानपाठक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, DEO ने आदेश जारी किया, सस्पेंड नहीं करने पर उठे सवाल ? लापरवाही करने वाले अन्य शिक्षकों पर हुई थी सस्पेंशन की कार्रवाई...

error: Content is protected !!