Aashram 3: Bobby Deol ने जब निभाया बाबा निराला का किरदार, पापा Dharmendra का ऐसा था रिएक्शन. पढ़िए…

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इस समय अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. अब वो और ज्यादा चुनौतीपूर्ण और अलग-अलग किरदार निभाना चाहते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि वो अपने करियर में अब एक ऐसे मुकाम पर आ गए हैं जहां वो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर किरदार निभाना चाहते हैं. ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) में ‘बाबा निराला’ का किरदार उनके लिए कुछ ऐसा ही था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला है. इसके अलावा बॉबी (Bobby Deol) ने खुलासा किया कि उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और भाई सनी देओल (Sunny Deol) ने ‘बाबा निराला’ के किरदार पर कैसी प्रतिक्रिया दी थी. धर्मेंद्र नहीं निभा पाए थे नेगेटिव रोल



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

 

 

 

बॉबी ने आगे कहा, ‘मेरे पिताजी सच में खुश थे. मुझे याद है कि कई साल पहले एक बार पापा ने एक विलेन की भूमिका निभाई थी और मेरी दादी इससे नाराज हो गई थीं. इस वजह से उन्होंने फिल्म आधी में ही छोड़ दी थी. उन्होंने घर आकर उनके पापा से कहा कि वो बहुत परेशान थीं कि उन्होंने इस तरह का किरदार निभाया. लेकिन अब, इंडस्ट्री बदल गई है.’ खैर, प्रकाश झा की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचाई. तीसरे सीजन का प्रीमियर 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर किया गया था. अब फैंस को सीरीज के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!