JanjgirChampa News : रोहदा गांव में चोरों ने घर में की चोरी, सारागांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम रोहदा के घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 380,457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



शांति पटेल ने पुलिस को बताया है कि घर में उसकी नाती और शांति पटेल खाना खाकर सो गई थी, जब सुबह एक व्यक्ति ने घर में आकर बताया कि शांति पटेल की फोटो एवं टीन की पेटी पनखटिया तालाब के किनारे पड़ी हुई है. इस पर मौके पर जाकर देखा कि घर की पेटी में रखे 5 हजार रुपए और जेवरात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है. रिपोर्ट पर सारागांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!