अपने लव स्टोरी, शादी और फिर तलाक को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अफसर अतहर आमिर भी अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले आमिर की शादी टीना डाबी के साथ हुई थी. दोनों की शादी खूब चर्चा का विषय बनी थी लेकिन ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी. दोनों ने एक रोज़ अदालत में अलग होने की अर्ज़ी लगा दी थी जिसे कुछ दिनों बाद मंजूरी मिल गई थी.
दोनों के बीच तलाक के बाद अतहर आमिर की पूर्व पत्नी टीना डाबी ने दूसरी शादी कर ली थी. अब खबर आ रही है कि अतहर आमिर भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इस बार वो कश्मीर की ही लड़की के साथ इस रिश्ते में बंधेंगे. श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर आमिर कश्मीर की डॉक्टर महरीन काजी के साथ शादी करने जा रहे हैं.
कौन हैं अतहर आमिर की होने वाली पत्नी डॉ मेहरीन काज़ी
खबरों के मुताबिक डॉ महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं और उन्होंने ही सोशल मीडिया पर शादी की बात आम की है. महरीन ने शनिवार को अपनी और आमिर की शादी की बात बताई है. दोनों की सगाई भी हो चुकी है. डॉ महरीन के बारे में जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि वो दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं.
बता दें कि अतहर आमिर और टीना डाबी की शादी साल 2018 में हुई थी. हालांकि कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास पैदा होने लगी और अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक के बाद पिछले दिनों टीना डाबी ने राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की थी. पिछले दिनों ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.