जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम रोहदा के घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
शिकायत में लक्ष्मण बरेठ ने पुलिस को बताया है कि घर में उपस्थित सभी लोग खाना खाकर सो गए थे, जब देर रात में उसकी बेटी की अचानक नींद खुली तो देखा कि कमरे के अंदर टीन के बाक्स में रखे 80 हजार रूपए एवं जेवरात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है. रिपोर्ट पर सारागांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.