Janjgir News : रवि फसल क्षति का मुआवजा राशि दिलाने के लिए जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के किसानों ने 2021-22 में रवि फसल में धान की खेती की थी, जिसमें तेज आंधी, तूफान, बारिश होने से रवि फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. जैजैपुर क्षेत्र के 43 गांवों में 2105 किसानों का मुआवजा बनाया गया है, जिसमें 61 लाख 27 हजार 2 सौ रुपये राशि स्वीकृत हुआ है.



कुछ किसानों के खातों में RTGS के माध्यम से राशि जमा किया गया है और अभी 600 किसानों के खातों में राशि जमा करना बाकी है. विधायक केशव चंद्रा के द्वारा बहुत बार किसानों की मुआवजा राशि को खातों में डलवाने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि जैजैपुर क्षेत्र के किसानों को जल्द शेष राशि का मुआवजा दी जाए. साथ ही, सड़क संबंधित समस्याओं को भी कलेक्टर को अवगत कराया गया है. जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण हो जाएगा, इसका आश्वासन दिए हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

error: Content is protected !!