Janjgir Big News : जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा ने खुद के घर की चोरी का मुद्दा विधानसभा में उठाया, कहा, ‘क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी, चोरों के आगे अक्षम हुई पुलिस, चोरी होने पर थानेदार ने विधायक का घर देखा’

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा ने खुद के घर में हुई बड़ी चोरी का मुद्दा विधानसभा में उठाया. यहां विधायक ने कहा कि जैजैपुर क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही है और चोरों को पकड़ने, चोरी पर लगाम लगाने पुलिस अक्षम साबित हो रही है. इसी का नतीजा है कि विधायक के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. क्षेत्र में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. चोरी होने पर थानेदार ने विधायक का घर पहली बार देखा. समझ सकते हैं कि क्षेत्र में पुलिसिंग का क्या हाल होगा ?



इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

आपको बता दें, 19-20 जुलाई की रात विधायक केशव चन्द्रा के जैजैपुर स्थित घर से चोरों ने 2 लाख 15 हजार और साढ़े 6 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. विधायक और उनका परिवार रायपुर में था.

बुधवार की सुबह चोरी की सूचना के बाद एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे और फिर फिंगर एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की टिया भी पहुंची थी.
फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदेहियों से पूछताछ की है और सीसी टीवी फुटेज खंगाला है. इस बड़ी चोरी मामले की तफ़्तीश में 2 एसडीओपी और कई थाने के टीआई समेत साइबर टीम लगी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

error: Content is protected !!