JanjgirChampa Big News : फर्जी MBBS डॉक्टर बनकर युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने फर्जी MBBS डॉक्टर बनकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



चांपा थाने में पीड़ित युवती ने 4 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व इंस्ट्राग्राम के माध्यम से आरोपी रजनीश खंडवांग से दोस्ती हुई थी, जो स्वयं को चांपा का रहने वाला एवं MBBS डॉक्टर होना बताया था, जिसके कारण दोनों में आपसी प्रेम हो गया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

21 सितंबर 2021 को आरोपी द्वारा पीड़िता से दुष्कर्म करना एवं कुछ दिन बाद रजनीश खंडवांग के MBBS डॉक्टर नहीं होने के संबंध में पता चलने पर पीड़िता को छोड़कर आरोपी भाग गया था. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी रजनीश खंडवांग के खिलाफ IPC की धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था और पतासाजी की जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

आरोपी के रायगढ़ में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस ने टीम गठित कर रायगढ़ रवाना हुई थी, जहां दबिश देकर आरोपी रजनीश खंडवांग को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!