Janjgir Accused Arrest : यात्री बस में बैठी महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शख्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने यात्री बस में बैठी महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



पीड़ित महिला ने मुलमुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बस में बैठ कर वह चंडीपारा गांव जा रही थी, तभी बगल सीट में बैठा युवक महिला की हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा. बस जब पकरिया नहर पुल के पास रुकी तो आरोपी शख्स अपने साथ चलने की जबरदस्ती करने लगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी श्रवण नायक को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में महिला से छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!