जांजगीर-चाम्पा. पत्नी की हत्या करने के प्रयास से जबदस्ती जहर पिलाने वाले आरोपी पति को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई की रात्रि मेंहदा निवासी दशरथ साहू, अपनी पत्नी की हत्या की नियत से जबरदस्ती जहर उसे जहर पिला दिया.
जिसे ईलाज के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. पुलिस ने अस्पताल मेमो की जांच पर पाया कि मेंहदा निवासी आरोपी दशरथ साहू, अपनी पत्नी की हत्या की नियत से जबरदस्ती जहर पिला दिया था.
जिसके बाद पुलिस आरोपी पति दशरथ साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया.
विवेचना के दौरान आरोपी पति दशरथ साहू के घर में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी पति दशरथ साहू को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी पति दशरथ साहू के द्वारा पत्नी को जबरदस्ती जहर पिलाने की बात सामने आई.
पुलिस ने आरोपी पति दशरथ साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.