Janjgir Big News : 7 आरक्षकों ने देर रात घर में घुसकर 2 भाईयों को खुद से लाए लोहे की रॉड और डंडे से इतना पीटा कि एक भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, सिर पर गम्भीर चोट, दूसरे भाई के दोनों पैर में भी आई गम्भीर चोट, थाने में दर्ज नहीं हुई FIR तो SP दफ्तर पहुंचे, फिर विधायक ने…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाने के 7 आरक्षकों ने देर रात घर में घुसकर 2 भाईयों को खुद से लाए लोहे की रॉड और डंडे से इतना पीटा कि एक भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, फिर सभी आरक्षक मौके से भाग गए. लोहे की रॉड के हमले से एक भाई के सिर पर गम्भीर चोट आई है, वहीं दूसरे भाई के दोनों पैर में गम्भीर चोट आई है.घायल दोनों भाई ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने भी मामले में सख्त कार्रवाई करने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस आरक्षकों के द्वारा इस तरह घर घुसकर पिटाई करने के मामले सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं, पुलिस रक्षक है कि भक्षक ? मामले में पुलिस अफसरों ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी. फिलहाल, पीड़ितों का बयान दर्ज किया गया है.मामला सेमरिया गांव का है. 31 जुलाई को देर रात साढ़े 11 बजे पामगढ़ थाने के महेंद्र राज, चंद्रशेखर प्रधान और अन्य 5 आरक्षक, चंदन गोंड़ और जितेंद्र गोंड़ के घर पहुंचे और शराब बेचने-बनाने को लेकर घर की तलाशी ली, लेकिन जब घर में कुछ नहीं मिला तो आरक्षकों ने 10 हजार रुपये देने की मांग की. जब चंदन गोंड़ और जितेंद्र गोंड़ ने रुपये क्यों देने की बात कही तो आरक्षकों ने खुद से लाए लोहे की रॉड और डंडे से दोनों भाई चंदन और जितेंद्र की पिटाई की. लोहे की रॉड और डंडे के हमले से एक भाई के सिर और दूसरे के दोनों पैर में गम्भीर चोट आई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

हद तो तब हो गई, जब पीड़ित दोनों भाई पामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो ड्यूटी के दौरान मौजूद हवलदार ने एफआईआर करने से मना कर दिया. इस पर पीड़ित दोनों भाई पामगढ़ अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया. यहां से दोनों भाई, परिजन के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. इस बीच पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे भी एसपी ऑफिस पहुंची और दो भाइयों की पिटाई करने वाले 7 आरक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!