छत्तीसगढ़ः चार जिलों के 9 नाबालिग समेत 14 लोगों का रेस्क्यू, बंधक बनाकर करवा रहे थे ये काम

कांकेर. कांकेर से भेजी गयी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बैंगलोर में बंधक बनाए गए 9 नाबालिग सहित 14 ग्रामीणों का रैस्क्यू कर लिया है।



जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने अपनी स्पेशल टीम बैगलोर भेजी थी। बता दें कि रेस्क्यू किए गए नाबालिग और ग्रामीण कांकेर, कोंडागांव, बालोद, नारायणपुर के है, जो बैंगलोर के टमाटर फार्म में काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

इनमें से ग्रामीणों के साथ-साथ कुछ मजदूर नाबालिग भी है, जिन्हें बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जा रही थी।

फार्म का मालिक इन मजदूरों से मजदूरी तो कराता था, लेकिन उसके पैसे नहीं देता था। गौरतलब है, कि कांकेर की स्पेश्ल टीम ने इन बंधक मजदूरों का रैस्क्यू कर लिया और फार्म के मालिक से बंधकों के मजदूरी के पैसे बी वसूल किए, जिसके बाद कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मजदूरों को उनके मजदूरी की रकम वापस की।

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

error: Content is protected !!