मुंबई :बॉलीवुड की दमदार अदाकारा पहली बार एक साथ काम करती आएगी नज़र ,जी हां मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही प्रियंका चोपड़ा ,आलिया भट्ट और कटरीना कैफ फिल्म जी ले जरा’ में एक साथ काम करती नज़र आएगी । रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनने वाली की शूटिंग अगले साल 2023 में शुरू होगी।
आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि तीनों अभिनेत्रियों के बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म की शूटिंग अब तक स्टार्ट नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कोई जाएगी।
अगले साल फिल्म की शूटिंग होगी शुरू
मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर भी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। हलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जी ले ज़रा एक आगामी बॉलीवुड रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म है. जिसमे दिखाया जाएगा कि जब लड़किया रोड ट्रिप पर अकेले जाती है तो उन्हें किन चीज़ो चीज़ो और तकलीफो का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में बॉलीवुड की 3 हसीन अभिनेत्रियों के अलावा एक्टर विक्की कौशल भी काम करते नजर आयेंगे।