Janjgir Big News : नहर फूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी, खेतों में कई फीट तक भरा पानी, घरों में भी घुसा नहर का पानी, नहर से पानी का फ्लो नहीं हुआ है कम, अफसरों की लापरवाही उजागर

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के बारगांव में देर रात नहर के फूटने से सैकड़ों एकड़ खेतों में कई फीट तक पानी भर गया है और फसल डूब गई है, वहीं कई घरों में नहर का पानी घुस गया है. किसानों ने जल संसाधन विभाग के अफसरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.बारगांव के किसान लव तिवारी, शिवनारायण कश्यप समेत अन्य किसानों ने बताया है कि कल शाम को जल संसाधन विभाग के एसडीओ को जानकारी दी गई कि नहर से पानी का रिसाव हो रहा है और नहर फूट सकती है. सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ नहीं किया. नतीजा, देर रात नहर फूट गई और नहर का पानी सैकड़ों एकड़ खेतों में कई फीट तक पानी भर गया है. इससे किसानों द्वारा लगाई गई फसल भी नहर के पानी में डूब गई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

किसानों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि जानकारी देने के बाद भी ना तो नहर की मरम्मत की गई और ना ही पानी का फ्लो कम किया गया, जिससे नहर फूट गई और सैकड़ों एकड़ में लगी फसल तबाह होने की कगार पर है.नहर फूटने के बाद आज अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कई घण्टे बाद भी नहर की मरम्मत शुरू नहीं की गई है, वहीं नहर में पानी का फ्लो भी कम नहीं हुआ है. इससे नहर का पानी लगातार खेतों में घुस रहा है. जिससे किसान परेशान हैं. दूसरी ओर, नहर का पानी घरों में भी घुस गया है, इससे भी लोगों को काफी नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

अफसर नहीं रहते लोकल, इसलिए समस्या बढ़ी
जल संसाधन विभाग के एसडीओ, लोकल नहीं रहते, जिससे यह समस्या बढ़ी है. क्षेत्र में अफसरों की सतत निगरानी नहीं होती. विडंबना तो यह है कि जानकारी देने के बाद भी अधिकारी अलर्ट नहीं होते. कल अफसरों ने गम्भीरता दिखाई होती तो नहर नहीं फूटती और अफसरों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

Related posts:

error: Content is protected !!